जशपुर.छत्तीसगढ़ के 8 जिलों में 54.38 करोड़ की ठगी करने वाले आरोपी को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी चिटफंड कंपनी विनायक होम्स एंड रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर जितेंद्र बीसे है। जिसे इंदौर से पकड़ा गया है।
एसएसपी शशि मोहन सिंह के मुताबिक, आरोपी अपनी पहचान छिपाकर और हुलिया बदलकर रह रहा था। उसने प्रदेश के 11,396 निवेशकों करोड़ों रुपए ठगे। प्रभावित जिलों में जशपुर, सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायपुर और बलौदाबाजार शामिल हैं।
तीन गुना रिटर्न का दिया लालच
आरोपियों ने निवेशकों को तीन गुना रिटर्न और सालाना 25,000 रुपए कमीशन का लालच दिया। लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई कंपनी में लगा दी। आरोपियों ने चेकनुमा कागज देकर लाखों रुपए हड़प लिए।