रायपुर। छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) को लेकर कमर कस ली है। 1 अप्रैल 2019 से पहले रजिस्टर्ड सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अब अनिवार्य कर दिया गया है। परिवहन विभाग ने सभी 28 जिलों को इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किए हैं। अच्छी बात यह है कि वाहन मालिक अब घर बैठे इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
घर बैठे कैसे लगवाएं नंबर प्लेट?
दुर्ग के आरटीओ एसएल लकड़ा ने बताया कि अब वाहन मालिकों को नंबर प्लेट के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं है। इसके लिए उन्हें परिवहन विभाग की वेबसाइट cgtransport.gov.in पर लॉग इन करना होगा। सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, अधिकृत वेंडर आपके घर आकर नंबर प्लेट को आपकी गाड़ी में फिट करेंगे।
दो कंपनियों को सौंपी जिम्मेदारी
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की जिम्मेदारी दो कंपनियों—मेसर्स रियल मेजान इंडिया लिमिटेड और मेसर्स रोसमर्टा सेफ्टी सिस्टम लिमिटेड—को सौंपी गई है। ये कंपनियां परिवहन विभाग द्वारा तय किए गए शुल्क के तहत नंबर प्लेट को वाहन में लगाएंगी।
मार्च 2025 तक पूरा होगा लक्ष्य
इस पहल का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को मजबूत करना है। 1 अप्रैल 2019 से पहले रजिस्टर्ड सभी वाहनों में नंबर प्लेट लगाने का लक्ष्य मार्च 2025 तक रखा गया है। इसके लिए अधिकृत ऑटोमोबाइल डीलरों को भी जिम्मेदारी दी गई है।
शुल्क तय, प्रक्रिया आसान
वाहन मालिकों को सिर्फ निर्धारित शुल्क अदा करना होगा। यह प्रक्रिया इतनी सरल है कि लोग बिना किसी परेशानी के अपने वाहनों पर HSRP लगवा सकते हैं।