कोरबा। मिनीमाता हायर सेकेंडरी विद्यालय, सेक्टर-3 बालकोनगर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीय जिला न्यायाधीश श्री मंजीत जांगड़े के आगमन पर विद्यालय परिवार ने भव्य स्वागत किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने माननीय न्यायाधीश का परिचय कराते हुए उनकी उपलब्धियों को साझा किया। अपने प्रेरणादायक संबोधन में न्यायाधीश महोदय ने न्याय, सत्य और नैतिक मूल्यों के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि “शिक्षा केवल ज्ञान प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि यह एक सशक्त समाज की नींव भी रखती है।” साथ ही, उन्होंने संविधान और कानून की जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया।
कार्यक्रम के दौरान कक्षा 8वीं से 11वीं तक के विद्यार्थियों ने न्यायपालिका से जुड़े कई सवाल पूछे, जिनका न्यायाधीश महोदय ने सरल और प्रभावी तरीके से उत्तर दिया।
इस अवसर पर विद्यालय संरक्षक श्री दुष्यंत शर्मा, प्रधानाचार्य श्री भोजेंद्र सिंह सहित शिक्षकगण शिवांगी पांडेय, स्वराज ठाकुर, गोपाल दास महंत, अर्चना यादव, सुजीत साहू, भगवती महंत आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन द्वारा माननीय न्यायाधीश श्री मंजीत जांगड़े को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया। इस प्रेरणादायक सत्र से विद्यार्थी अत्यंत उत्साहित दिखे और उन्होंने इसे अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया