कोरबा: नगर के वरिष्ठ नागरिक व डाक्टर पी.के. जैन की धर्मपत्नी और कार्डियोलॉजिस्ट डाक्टर प्रिंस जैन की माता श्रीमती मीना जैन का दु:खद निधन बुधवार को रायपुर में हो गया। उनकी अंतिम यात्रा आज गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे उनके निवास स्थान आर.पी.नगर. MIG-45 से पोड़ीबहार मुक्तिधाम के लिए प्रारम्भ होगी। श्रीमती मीना जैन के निधन की खबर से जैन समाज सहित नगरवासियों, शुभचिंतकों व चिकित्सक वर्ग में शोक की लहर।