रायपुर। बहादुरी और साहस पूर्वक कार्य करने के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने आरक्षक कुलदीप नेताम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है. आरक्षक कुलदीप नेताम पर बदमाशों ने पकड़ने के दौरान चाकू से हमला कर दिया था. घायल होने के बावजूद आरक्षक ने बहादुरी से दोनों बदमाशों को पकड़ लिया. इतना ही नहीं अकेले ही दोनों को लेकर थाने पहुंचा था, जिससे आज आरक्षक को इनाम मिला है.
पुलिस के मुताबिक सूचना मिली की दो व्यक्ति थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत शास्त्री मार्केट चौक के पास धारदार हथियार लेकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं. सूचना पर थाना गोलबाजार के डाॅयल-112 में तैनात आरक्षक कुलदीप नेताम मौके पर पहुंचा. आरोपियों को चिन्हांकित कर पकड़ने का प्रयास किया, जिस पर आरोपियों ने आरक्षक कुलदीप नेताम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.