रायपुर। नवा रायपुर स्थित IIM में शुक्रवार दोपहर तीन दिवसीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस की शुरुआत हुई। कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह देर रात रायपुर पहुंचे और सीधे नवा रायपुर रवाना हुए। सुबह शाह ने सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
कॉन्फ्रेंस में एनएसए अजीत डोभाल, रॉ प्रमुख पराग जैन, आईबी चीफ तपन डेका, ITBP, CRPF और CBI के प्रमुख भी मौजूद रहे। सभी राज्यों के DGP गुरुवार को ही रायपुर पहुंच चुके थे।
छत्तीसगढ़ से DGP अरुण देव गौतम, सरगुजा IG दीपक झा और बीजापुर बटालियन के कमांडेंट मयंक गुर्जर शामिल हुए।
कॉन्फ्रेंस में सुरक्षा व्यवस्था, नक्सल ऑपरेशन और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। आज देश के तीन श्रेष्ठ थाना प्रभारियों और 10 सर्वश्रेष्ठ थानों की घोषणा की जाएगी, जिन्हें गृहमंत्री शाह सम्मानित करेंगे।










