नाबालिग से 400 लोगों ने किया बलात्कार, पुलिसकर्मियों ने भी किया रेप…

बीड । महाराष्‍ट्र के बीड में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक नाबालिग के साथ पिछले कई महीनों से दुष्‍कर्म हो रहा था, दुष्‍कर्म करने वाले एक, दो, तीन नहीं बल्कि 400 लोग थे। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस के हाथ पांव भी फूल गए. मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता दो माह की गर्भवती है. बीड के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजा रामासामी ने बताया कि पीड़िता की ओर से दर्ज की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने बाल विवाह अधिनियम, बलात्‍कार, छेड़छाड़ और पॉक्‍सो एक्‍ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है

 

बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की की मां का लगभग दो साल पहले निधन हो गया था, जिसके बाद उसके पिता ने उसकी शादी (Child Marriage) जबरन एक आदमी से करा दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़िता ने पुलिस को बताया कि ससुराल में उसे प्रताड़ित किया जाता था। जिसकी वजह से वो अपने घर वापस लौट आई थी। वापसी के कुछ दिनों के बाद वह नौकरी की तलाश में अंबेजोगई शहर चली गई। यहां दो लोगों ने कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया। इसके बाद जब उसने पुलिस में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया, तो एक पुलिसकर्मी भी उसकी इज्जत लूटने लगा।