नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत आज करेंगे जांजगीर-चांपा जिले का दौरा

रायपुर, 2 मई 2025 — छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत आज जांजगीर-चांपा जिले का एक दिवसीय दौरा करेंगे। इस संबंध में उनके कार्यालय से जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को जानकारी भेजी गई है।

कार्यक्रम के अनुसार, प्रातः 10:30 बजे वे रायपुर से चांपा के लिए रवाना होंगे और दोपहर 1 बजे चांपा पहुंचेंगे। चांपा पहुंचने के बाद, वे दोपहर 2 बजे दो पारिवारिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे—पहला, कुमार बृजेंद्र बहादुर सिंह के परिवार के कार्यक्रम में और दूसरा, स्व. रामबाई खोजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए।

इसके पश्चात डॉ. महंत सायं 4 बजे ग्राम पोड़ीखुर्द के लिए रवाना होंगे, जहां वे श्री महारथी बघेल के पारिवारिक शोक कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के समापन के बाद वे सायं 5 बजे रायपुर के लिए लौटेंगे और रात्रि 8:30 बजे अपने निवास सी-5, सिविल लाइंस पहुंचेंगे।