पाली में अंग्रेजी शराब की तस्करी पकड़ी गई – आरोपी गिरफ्तार, 26 लीटर से अधिक शराब जब्त

कोरबा, छत्तीसगढ़ | 24 अगस्त 2025 – कोरबा जिले की चौकी कोरबी पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब परिवहन कर रहे आरोपी को धर दबोचा। मुखबिर से मिली सूचना पर दुल्लापुर चौक के आगे पेपर कुंडा मार्ग पर नाकाबंदी कर जांच की गई।

इस दौरान दिनेश कोर्राम पिता वीरसिंह (उम्र 30 वर्ष), निवासी ग्राम पाली को उसकी मोटरसाइकिल से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब परिवहन करते पकड़ा गया। तलाशी में उसके कब्जे से 149 नग कांच की शीशियों में भरी 180 एमएल क्षमता वाली अंग्रेजी शराब (कुल 26.42 लीटर) बरामद की गई।

आरोपी के पास शराब रखने या ले जाने का कोई वैध दस्तावेज नहीं था। पुलिस ने मौके से शराब और मोटरसाइकिल को जब्त कर आरोपी को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।