पाली थाना क्षेत्र में कोयला खदान पर वर्चस्व को लेकर चल रहे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। 28 मार्च शुक्रवार देर रात दो गुटों में संघर्ष के दौरान ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद पाली शहर में भारी आक्रोश फैल गया, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने शहर बंद का आह्वान किया है। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन को पहले से इस विवाद की जानकारी थी, लेकिन समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। रोहित के भाई ने चेतावनी दी है कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती, अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाके में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कोयला खदानों में अवैध कारोबार जारी- स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, क्षेत्र में लंबे समय से कोयले और डीजल का अवैध कारोबार चल रहा है, जिसमें प्रशासन की संलिप्तता भी बताई जा रही है। दीपका, कुसमुंडा और मानिकपुर खदानों में यह कारोबार बड़े पैमाने पर जारी है।