रायपुर। राजधानी रायपुर में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (CAF) के एक हेड कांस्टेबल के घर चोरों ने धावा बोल दिया। जानकारी के अनुसार, हेड कांस्टेबल अपने परिवार के साथ गांव गए हुए थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने घर को निशाना बना लिया।
चोरों ने मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी में रखे करीब डेढ़ लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गए। परिवार के वापस लौटने पर घटना का खुलासा हुआ।
पीड़ित हेड कांस्टेबल ने घटना की जानकारी तुरंत स्थानीय थाने में दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि चोरी की घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था, इसलिए चोरों ने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों का सुराग मिल सके।
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं।