बस स्टैंड जा रहे पिता को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

कोरबा।  कटघोरा थाना क्षेत्र के सुतर्रा गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 49 वर्षीय मनमोहन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वह अपने बेटे को बस स्टैंड से लेने बाइक से जा रहे थे, तभी एक अज्ञात तेज रफ्तार भारी वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मनमोहन सिंह ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलते ही कटघोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक के परिजनों को सूचित किया गया, जिन्होंने बताया कि मनमोहन सिंह खेती और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। हादसे के वक्त उनका बेटा बस स्टैंड पर अपने पिता का इंतजार कर रहा था। जब उसे हादसे की खबर मिली, तो वह सदमे में आ गया और बेहोश हो गया।

प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुआ है। मृतक को सिर में गंभीर चोट लगी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस का मानना है कि अगर मनमोहन सिंह ने हेलमेट पहना होता, तो शायद उनकी जान बचाई जा सकती थी।

फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि वाहन और चालक की पहचान हो सके।

गौरतलब है कि कोरबा जिले में तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण सड़क दुर्घटनाओं की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इससे पहले बालको थाना क्षेत्र में भी एक बाइक सवार पिता की मौत हो गई थी, जबकि उसका बेटा घायल हो गया था।