कोरबा जिले में अधेड़ नहर में डूब गया। जिसे युवक ने बचा लिया है। बताया गया कि अधेड़ नहर में जैसे ही गिरा वो बहने लगा और चीखने- चिल्लाने लगा। इसी दौरान पास से गुजर रहे एक युवक की उस पर नजर पड़ी गई, फिर उस युवक ने छलांग लगाकर अधेड़ की जान बचा ली है। ये हादसा शहर के अंदर स्थित सुनालिया पुल के नीचे बहने वाली नहर में हुआ है

दरअसल, शुक्रवार रात को दुरपा रोड निवासी संदीप कुमार नहर किनारे शौच के लिए गया था। उसी दौरान उसका पैर नहर में फिसल गया और वो नहर के अंदर ही गिर पड़ा। नहर में गिरने के बाद तेज बहाव के कारण वो बहने लगा और चीखने-चिल्लाने लगा। इसी दौरान उसकी चीखने की आवाज पुल से गुजर रहे युवक हनीफ अंसारी ने सुन ली और उसने देखा कि कोई शख्स नहर में डूब रहा है। यह देखते ही हनीफ नहर में कूद गया और उसने किसी तरह से संदीप को बचा लिया। हनीफ ने बताया कि पानी का बहाव तेज था। इसलिए बहने वाला शख्स तेजी से बह रहा था, थोड़ी परेशानी जरूरी हुई बचाने में, मगर किसी तरह से उसे बचाने में वो कामयाब रहा है।