बालको कर रही है स्थानीय नेताओं की उपेक्षा, आरोप लगाया शहजाद अहमद ने

*भारत एल्युमिनियम कंपनी संयंत्र अंडर वेदांता ग्रुप की कुनीतियां स्थानीयओं के साथ की जा रही नाइंसाफी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही*

भारत एल्युमिनियम कंपनी संयंत्र दिन प्रतिदिन स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों एवं युवा बेरोजगारों तथा अन्य हर वर्ग के बेरोजगार स्थानीय निवासियों के साथ अंग्रेजों जैसा सुलूक करने से बाज नहीं आ रही बल्कि दिन प्रतिदिन उनकी यह कार्यशैली बढ़ती ही चली जा रही है पता नहीं कौन सी ऐसी शक्ति का हाथ है उनके सर पर जिससे कि वे और ज्यादा स्थानीयओं का शोषण करते बाज नहीं आ रहे।

मैं आप समस्त स्थानीय युवाओं एवं अन्य सभी वर्ग के बेरोजगारों से यह आग्रह करता हूं कि आप समस्त अपने कीमती समय का कुछ अंश निकालकर बालको संयंत्र के चारों गेट पर जा कर यह चेक करें कि कौन सी गेट पर से कितने वर्कर आवागमन कर रहे हैं एवं उनमें से कितने लोकल हैं तथा कितने बाहरी।

तथा कितने मजदूर गेट में अपनी सेफ्टी एवं इंटरव्यू तथा भर्ती के प्रोसेस को कंप्लीट करवाने में लगे हुए हैं आप समस्त लोगों को स्वयं समझ में आ जाएगा कि बालको प्रबंधन किस तरह से स्थानीय लोगों को नजरअंदाज कर कोरबा से बाहर एवं प्रदेश से भी बाहर के लोगों को फर्स्ट प्रेफरेंस देने पर लगी है।
उसके बाद फैसला आप स्वयं कर सकते हैं कि आगे आप समस्त को दल बल के साथ बढ़कर इनकी इन नीतियों का विरोध करना है।