बिलासपुर। मुख्य मंत्री भूपेश बघेल के द्वारा पुलिस अधीक्षकों की कॉन्फ्रेंस में निर्देश दिया गया था कि कोई भी कर्मचारी जो एक ही स्थान पर ढाई साल से अधिक समय से पदस्थ है उनका तत्काल अन्यत्र स्थानांतरण करें। इस निर्देश के पालन में में बिलासपुर रेंज के सभी जिलों में कुल 999 कर्मचारियों का स्थानांतरण कर पदस्थ किया गया है । रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने कहा है कि शासन के निर्देश का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। रेंज के सभी जिलों में ये तबादले किये गए हैं।