बढ़ने लगा कोरोना का खतरा:छत्तीसगढ़ में कोरोना के 391 नए मरीज मिले, पांच लोगों की मौत, इसी सप्ताह 229 तक पहुंच गया था आंकड़ा

छत्तीसगढ़ में अनलॉक के बाद शुरू हुई सार्वजनिक लापरवाहियां जनजीवन के लिए भारी पड़ सकती हैं। जून के अंतिम सप्ताह से घटता दिख रहा कोरोना एक बार फिर बढ़ने लगा है। शुक्रवार को प्रदेश में 391 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं पांच मरीजों की इलाज के दौरान मौत की भी खबर है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी आंकड़ाें के मुताबिक शुक्रवार को दिन भर में कोरोना के 39 हजार 204 नमूनों की जांच हुई। यह इस सप्ताह एक दिन में जांच की सर्वाधिक संख्या है। इसी एक दिन में प्रदेश में 391 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सबसे अधिक 44-44 नए मरीज बीजापुर और सुकमा जिलों में ही मिले हैं।जांजगीर-चांपा में 28, जशपुर में 23, रायपुर में 22 और दुर्ग जिले में 20 नए मरीज सामने आए हैं। यह आंकड़े चिंताजनक इसलिए भी हैं कि एक जुलाई को सर्वाधिक 410 नए मरीज मिले थे। 2 जुलाई को संख्या घटकर 305 हुई, तो 3 जुलाई को यह 294 मरीजों तक घट गई। 4 जुलाई को सबसे कम 229 नए मरीज मिले।