सरगुजा जिले के उदयपुर में पुलिस ने चार नाबालिग लड़कियों को मानव तस्कर के चुंगल से छुड़़ाया। चारों नाबालिग लड़कियों को काम दिलाने का झांसा देकर उत्तरप्रदेश ले जाया जा रहा था। पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में देखकर उन्हें रोक लिया। मामले में पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है। नाबालिगों को सीडब्लूसी को सौंप दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, उदयपुर के सानीबर्रा इलाके की चार नाबालिग लड़कियों को आटो में बैठा देखकर उदयपुर पुलिस ने उनसे पूछताछ की। उनके साथ एक युवक भी आटो में बैठा था। युवक संदीप को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। चारों नाबालिग लड़कियों को परिजनों की जानकारी के बिना ही ले जाया जा रहा था।
CWC ने की नाबालिगों से पूछताछ पुलिस ने चार नाबालिग लड़कियों के साथ दो नाबालिग लड़कों को भी बरामद किया। लड़कियों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें उत्तरप्रदेश में अच्छी मजदूरी मिलने का झांसा देकर ले जाया जा रहा था। वे घर से परिजनों को जानकारी दिए बिना एक ऑटो में बैठकर उदयपुर पहुंच गए थे।
नाबालिग लड़कियों को सीडब्लूसी को सौंप दिया गया। सीडब्लूसी ने पूछताछ के बाद नाबालिगों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस हिरासत में लिए गए संदीप से पूछताछ कर रही है।