रायपुर/बलरामपुर। रामचंद्रपुर विकासखंड के प्राथमिक शाला जावाखाड़ी में दूसरी कक्षा के छात्र के साथ हुई मारपीट के मामले ने शिक्षा विभाग को गंभीर कार्रवाई के लिए मजबूर कर दिया है। घटना सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर–रामानुजगंज ने आरोपी शिक्षक उदय कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
शुक्रवार को भोजन अवकाश के बाद गिनती सुनाने में गलती करने पर शिक्षक ने छात्र भागीरथी यादव के चेहरे पर लगातार थप्पड़ मारे, जिससे उसकी आंख में खून जम गया और चेहरा बुरी तरह सूज गया। घायल बच्चा रोते हुए घर पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी।
परिजनों ने बताया कि शिक्षक अक्सर नशे की हालत में स्कूल आते हैं, और घटना के दौरान भी वह नशे में थे। मामले की रिपोर्ट छात्र के पिता धनंजय यादव ने त्रिकुंडा थाना में दर्ज कराई है। पुलिस और शिक्षा विभाग दोनों स्तरों पर जांच जारी है











