बिलासपुर में दो भाइयों ने मिलकर रस्सी से एक युवक का हाथ-पैर बांध कर डंडे से पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया, जिसके बाद साक्ष्य मिटाने के लिए षडयंत्र रचाा और शव को जंगल में ले जाकर कंडे और लकड़ी से जला दिया। इधर, गायब युवक की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, तब जांच के बाद हत्या का खुलासा हुआ। महज 1500 रुपए साइकिल को बेचने से गुस्साए आरोपी युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूरा मामला कोटा थाना के बेलगहना चौकी क्षेत्र की है।

एडिशनल एसपी ग्रामीण अर्चना झा ने बताया कि ग्राम जोबापारा सेमरी की रहने वाली बालकुंवर भैना 28 फरवरी को बेलगहना चौकी पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि उसका बेटा मिलाप सिंह भैना 22 फरवरी से घर नहीं आया है। तब से वो अपने बेटे की तलाश कर रही है। लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। उसकी शिकायत पर पुलिस ने गुमइंसान का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

युवक की हत्या करने वाले दो सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
युवक की हत्या करने वाले दो सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

संदेही युवक के साथ आखिरी बार देखा गया था युवक जांच के दौरान पुलिस ने परिजन सहित अन्य लोगों से पूछताछ की। प्रांरभिक पूछताछ में युवक की मां बालकुंवर ने पुलिस को बताया कि आखिरी बार मिलाप को गांव का सतबीर यादव घर से बुलाकर अपने साथ ले गया था। जिसके बाद उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। चौकी प्रभारी व एसआई भावेश शेंडे ने इसकी सूचना एसपी रजनेश सिंह और एएसपी अर्चना झा को दी। जिसके बाद कोटा थाना प्रभारी व प्रशिक्षु आईपीएस सुमित कुमार टीम के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने सतबीर यादव और उसके भाई देवनाथ यादव को हिरासत में लिया। प्रारंभिक पूछताछ में पहले दोनों गोल-मोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया।