कोरबा। अगर आप व्यापारी हैं और यूपीआई के माध्यम से भुगतान स्वीकार करते हैं, तो सतर्क रहें, क्योंकि डिजिटल पेमेंट के नाम पर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रेम नगर चौक, कोरबा में सामने आया, जहां तीन युवकों ने एक कपड़ा दुकान से लगभग 5 हजार रुपये की ठगी कर ली।
कैसे हुई ठगी?
तीनों युवक कटघोरा की ओर से एक मोटरसाइकिल में आए और कपड़ा दुकान से करीब 5 हजार रुपये की खरीदारी की। कुछ देर इधर-उधर करने के बाद उन्होंने दुकानदार को अपने मोबाइल पर एक फर्जी यूपीआई ट्रांजेक्शन का मैसेज दिखा दिया। जब तक दुकान संचालक अपने मोबाइल में पेमेंट कंफर्म करता, तीनों युवक दुकान से फरार हो गए।