
राजनांदगांव में सोमवार देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसा तेज रफ्तार लग्जरी बस के टक्कर मारने के चलते हुआ। टक्कर लगते ही युवक उछलकर सड़क पर गिर पड़े और बाइक बस में फंस गई। इस दौरान दोनों युवकों को पीछे से आ रही ट्रक कुचलते हुए निकल गई। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर भाग निकला। सूचना मिलने पर पहुंची चिचोली चौकी पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम झिंझारी निवासी हेमकुंवर नेताम और गिरधर नेताम अपने कुछ साथियों के साथ ग्राम हल्बीटोला गए थे। वहां से रात करीब 10 बजे लौट रहे थे। अभी वे रानीतालाब के कठुआ पुल के पास पहुंचे थे, तभी बागनदी की दिशा से आ रही लग्जरी बस ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों युवक उछल कर सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। इससे पहले कि बाकी साथी कुछ करते, पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।
चालक बस छोड़कर भाग निकला
हादसे में बाइक बस में फंस गई और चालक उसे घसीटते हुए दूर तक ले गया। जब बाइक नहीं निकली तो चालक बस छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची डायल-112 की टीम ने क्षत विक्षत शव को एकत्र कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं बस को जब्त कर लिया गया है। शव को छुरिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां मंगलवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।










