महासमुंद। राष्ट्रीय राजमार्ग 53 के तुमगांव थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ किसान मोर्चा के छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि किसान मोर्चा के सदस्य NHAI की भूमि पर छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति स्थापित करने का प्रयास कर रहे थे, जिससे रायपुर–सरायपाली मार्ग पर यातायात बाधित हो रहा था।
नेशनल हाईवे पेट्रोलिंग के कर्मचारी कमलेश पटेल ने इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने समझाइश देने की कोशिश की, लेकिन किसान मूर्ति स्थापना पर अड़े रहे। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया।
मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 285, 3(5) तथा राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 की धारा 8B के तहत अपराध दर्ज किया है। गिरफ्तार सभी छह आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।
घटना तुमगांव के करणी कृपा प्लांट के सामने की बताई जा रही है। फिलहाल हाईवे क्षेत्र में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है।











