गेवरा।कथित डीज़ल चोर का गेवरा दीपका क्षेत्र में आतंक इतना बढ़ गया है कि उसके गुर्गे कामगारो से तो डरते ही नहीं है अब सीआईएसएफ से भी सामना करने में नही डर रहे है ।मामला ब8टी रातबकी है क्यू आर टी याने क्विक रिएक्शन टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान खदान क्षेत के रास्ते से डीज़ल चोरी कर भाग रहे केम्पर को देखा। जब वे आगे बढ़े तो चोरों का सामना टीम से हो गयी आनन फानन में चोर कुछ हरकत कर पाते उससे पहले ही सीआईएसएफ ने हवाई फायर कर दी चोर हड़बड़ा गए और चोरी के डिजल से भरे केन चोरी में प्रयुक्त पाइप सब को छोड़कर खदान के रास्ते भग खड़े हुवे । विदित हो डिजल चोर गिरोह का क्षेत्र में जबरदस्त आतंक है इसमें स्थानीय कुछ प्रभाव रखने वाले लोग भी उनके साथ मिलकर डीज़ल चोरी में लिप्त है ।एक अनुमान के मुताबिक लगभग एक करोड़ रुपये के डिजल की चोरी इस गिरोह द्वारा की जाती है