स्पेस के पास इतनी ऊंचाई पर लहराया गया तिरंगा, वीडियो देख खुश हो जाएगा मन

देश की आजादी को 75 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर स्पेस किड्ज इंडिया ने अंतरिक्ष के पास 30 किलोमीटर पर भारतीय ध्वज फहराया. इस तरह बेहद खास तरीके से 76वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया गया. स्पेस किड्ज इंडिया ने इसका वीडियो भी जारी किया है. संगठन का कहना है कि यह सभी स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान के लिए है और उन लोगों के लिए भी है, जो भारत को हर रोज गौरवान्वित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

वीडियो के माध्यम से आजादी का अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान का समर्थन किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. स्पेस किड्ज इंडिया एक एयरोस्पेस संगठन है जो देश के लिए युवा वैज्ञानिकों का निर्माण कर रहा है.