छत्तीसगढ़ ओपन स्टेट स्कूल से शिक्षा वो छात्र प्राप्त करते हैं जो प्रतिदिन स्कूल जाकर शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते। छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ ओपन बोर्ड की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। सीजी एसओएस की पहली परीक्षा मार्च और अप्रैल में आयोजित की जाती है और दूसरी परीक्षा सितंबर माह में आयोजित की जाती है। परीक्षा समाप्त होने के कुछ समय बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाता है। सीजी एसओएस रिजल्ट छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है। रिजल्ट जारी होने के बाद दिए गए लिंक के माध्यम से छात्र सितंबर सेशन का कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का रिजल्ट देख सकते हैं। छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल सितम्बर रिजल्ट 2020 की अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं।
रिजल्ट : सीजी एसओएस रिजल्ट छत्तीसगढ़ ओपन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cgsos.co.in पर जारी किया जाएगा।
सोमवार को शाम 4 बजे नतीजे घोषित किए जाएंगे।
बता दें 10वीं बोर्ड में कुल – 69,599 और 12वीं में कुल – 72,302 छात्रों ने आवेदन किया था।