10km तक नदी में बही महिला मिली सही सलामत, ग्रामीणों ने देखा तो सोचा लाश है और पुलिस को सूचना दी

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक बुजुर्ग महिला 10 किलोमीटर तक नदी में बहने के बाद भी सही सलामत बच गई। तीन लड़कों ने नदी में कूदकर उन्हें बाहर निकाल लिया। हैरान करने वाली बात यह है कि इतनी दूर बहने के बावजूद महिला की सांसें चल रही थीं। बाहर निकालने के बाद उसे तुरंत अस्पताल में पहुंचाया गया। महिला का इलाज कर रहे डॉक्टर जितेंद्र पैकरा का कहना है कि ये कोई चमत्कार से कम नहीं है। अब उनकी हालत में सुधार है। मामला लालपुर थाना क्षेत्र का है।सोमवार को धौंराभाठा में रहने वाली रामकुमारी साहू (60) रहन नदी के तेज बहाव में बह गई थीं। रहन एक छोटी नालेनुमा नदी है। वैसे तो इसमें पानी कम रहता है, लेकिन अभी बारिश के कारण अच्छा पानी है। बहाव भी तेज है। रामकुमारी बहते-बहते चंदली गांव के पास पहुंच गई थीं। चंदली, धौराभाठा और बैगाकापा के बीच का गांव है। वहां नदी किनारे बैठे लोगों ने सोचा कि नदी में कोई लाश बह रही है। उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना लालपुर थाना को दी। इसके बाद पुलिस टीम अलर्ट हो गई और आस-पास के गांव के लोगों को भी इस बात की सूचना दी गई।

Previous article
Next article