गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक के इन्दागांव में 3500 से ज्यादा आबादी है। इस गांव में 20 दिनों में 11 लोगों ने सुसाइड का प्रयास किया। 3 की मौत हो गई, बाकी को बचा लिया गया। ये घटनाएं 3 मार्च से 21 मार्च के बीच हुई।
मामला सामने आने के बाद मैनपुर SDM, SDOP और BMO ने गांव में शिविर लगा कर काउंसिलिंग की। अब तक 15 लोगों को सुसाइड करने से बचाया गया है। CMHO गार्गी यदु ने कहा कि मनोवैज्ञानिक चिकित्सकों का दल प्राथमिक काउंसिलिंग करके आई है। इसके बाद टीम दोबारा जाएगी।
CMHO ने कहा कि आत्महत्या का प्रयास करने वालों की काउंसिल करने के अलावा वहां के हालातों का भी जायजा लिया जाएगा। गांव में लोगों को शराब और गांजे के सेवन की आदत है। NGO की भी मदद ली जाएगी।