45 की मौत : दर्दनाक बस हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़ा, नहर में डूबी बस से ज्यादातर शव छात्र-छात्राओं के निकले
Knn24.com/मध्यप्रदेश के सीधी में हुए दर्दनाक बस हादसे में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। मौत का आंकड़ा अब 44 से ज्यादा हो गया है, जबकि 10 से 12 लोग अब भी लापता हैं। 60 यात्रियों से भरी बस में 7 लोग खुशनसीब भी रहे, जो जिंदा बच गये। इधर इस दर्दनाक घटना के बाद राज्य में शोक का माहौल है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की बैठक जहां रद्द कर दी, तो वहीं अमित शाह का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया है। इधर राज्य सरकार ने मृतकों के लिए 5-5 लाख रुपये का ऐलान किया है, वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी घटना पर दुख जताते हुए मृतकों को 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है। आज सुबह करीब पौने आठ यात्रियों से भरी बस सीधी के बाणसागर नहर में गिर गयी थी। बस सीधी से सतना जा रही थी। हादसे के चार घंटे बाद 11.45 बजे क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला गया। नहर की गहराई 20 से 22 फीट बताई जा रही है। जिस वक्त हादसा हुआ, तब बहाव तेज था, लिहाजा यात्रियों को संभलने का मौका नहीं मिला।