रायपुर। नवा रायपुर स्थित IIM में आयोजित 60वीं अखिल भारतीय डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। वहीं कॉन्फ्रेंस में हिस्सा दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम रायपुर से दिल्ली रवाना हो गए। पीएम की रवानगी के दौरान एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल के सदस्य और निगम-मंडलों के अध्यक्ष मौजूद रहे
इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ को DGP-IG कॉन्फ्रेंस का सौभाग्य मिला था। तीन दिनों का सफल कांफ्रेंस आयोजित हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का यहां रुके।
वहीं गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पहले यह कॉन्फ्रेंस दिल्ली में ही आयोजित किया जाता था, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में अब इसे देश के अलग-अलग राज्यों में कराया जा रहा है। देश की पुलिसिंग व्यवस्था अच्छी हो इस पर कॉन्फ्रेंस हुआ है। हम 2047 का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि नक्सलवाद के खात्मे में जितने दिन बचे हैं, उससे कम काम बचा है। बस्तर बदल रहा है अब वहां सोशल एक्टिविटी और संसाधनों पर जोर दिया जाएगा।











