छिंदपुर गौटिया चुलेश्वर राठौर के पिता का हालचाल जानने सांसद पहुंचे अस्पताल

छिंदपुर गौटिया सरल सहज व स्वाभिमानी भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व चुलेश्वर राठौर जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के पिता श्री विश्वनाथ राठौर के  गहन चिकित्सा उपचार हेतु अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती हैं । उनके हालचाल जानने बिलासपुर के लोकप्रिय यशस्वी सांसद बड़े भैया अरुण साव जी पहुंचे अपोलो। उन्होंने हॉस्पिटल अपोलो प्रबंधन से चर्चा कर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को निर्देशित किए।