यहां हो रहा है अनोखा खेल ! यहाँ जीतने वाले खिलाड़ियों को मिलेगा 10 बोतल M D , आपको पता है M D का मतलब ? हैरान रह जाएंगे मतलब जानकर

जशपुर (लोदाम) में एक अनोखा टूर्नामेंट हो रहा है । इस टूर्नामेंट में नकदी पुरस्कार के अलावे महुआ दारू भी खिलाड़ियों को दिया जाएगा ।

जशपुर से लगे लोदाम के पास झोलङ्गा ग्राम पंचायत में गांधी जयंती याने 2 अक्टूबर से क्रिकेट टूर्नामेंट होना है जो 7 अक्टूबर तक चलेगा ।टूर्नामेंट में बाहर के गाँव को प्रतिभागी बनाने के लिए टूर्नामेंट समिति ने अभी से ही पम्पलेट छापकर प्रचार प्रसार शुरू कर दिया हैं ।

पम्पलेट में दर्शाए गए ईनाम के मूताबिक प्रथन पुरस्कार 15000 (पंद्रह हजार)द्वितीय पुरस्काए साढ़े 7 हजार और तृतीय पुरस्कार 10 बोतल MD है ।पहली दफा तो हम समझ नहीं पाए कि MD का मतलब क्या होता है लेकिन जब हमने आयोजन समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सोरेन से दूरभाष पर बात कर एमडी का मतलब पूछा तो जवाब सुनकर हम हैरान हो गए और यकीन है आप भी हैरान हो जाएंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष ने हमे एमडी का मतलब महुआ दारू बताया ।

बहरहाल,यह पहला टूर्नामेंट आयोजन है जहाँ खुलेआम महुआ दारू पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा जाहिर जब ईनाम में शराब मिलेगा तो लोग छककर भी जरूर पियेंगे ।