रायपुर। नया साल आते ही रायपुर पुलिस ने एक शानदार पहल की है, जिसमें न केवल खोए हुए मोबाइल फोन वापस किए गए, बल्कि सैंकड़ों चेहरों पर मुस्कान भी लौटी. करीब 60 लाख रुपये कीमत के 300 गुम हुए मोबाइल फोन को देशभर के विभिन्न राज्यों से बरामद करके उनके असली मालिकों तक पहुंचाया गया. इस कड़ी मेहनत और समर्पण से पुलिस ने साबित कर दिया कि नए साल का तो स्वागत होगा ही, साथ ही लोगों की खोई हुई चीजें भी वापस मिलेंगी.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने गुम मोबाइल फोन के संबंध में शिकायतें प्राप्त होने के बाद एक विशेष अभियान चलाया. इस अभियान के तहत पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण और समन्वय से विभिन्न राज्यों जैसे ओडिशा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड, और बिहार से मोबाइल फोन बरामद किए. इन मोबाइल फोन को विभिन्न जिलों और राज्यों से कुरियर के माध्यम से मंगवाया गया और कुछ मामलों में मोबाइल धारकों से स्वयं भी कुरियर कराया गया.












