केरवाद्वारी, 05 जनवरी: धान उपार्जन केंद्र में मंडी विवाद के दौरान फड़ प्रभारी पर चाकू से हमला किया गया। हमले में फड़ प्रभारी के माथे में चोट आई, जिससे बड़ी वारदात हो सकती थी। खाद्य अधिकारी के निर्देश का पालन करने पर फड़ प्रभारी को यह नुकसान हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।