रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने बजट पेश होने से पहले एक बड़ा फैसला लिया है, जिससे शराब प्रेमियों को राहत मिलेगी। रविवार को हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने विदेशी शराब पर लगने वाले 9.5% अतिरिक्त शुल्क को खत्म करने का निर्णय लिया। इससे विभिन्न रेंज की विदेशी शराब की कीमतों में 40 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक की भारी कटौती होने की संभावना है।
सरकार के इस कदम से जहां विदेशी शराब के शौकीनों को फायदा मिलेगा, वहीं यह फैसला राज्य के राजस्व संग्रहण को भी प्रभावित कर सकता है।