कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक बुजुर्ग की हत्या कर दीवारों पर धमकी भरा संदेश लिखने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खुद को ‘कलयुग का कल्कि’ बताने वाले इस आरोपी का नाम विकास कुमार यादव है, जो कोरबा-चांपा जिले की सीमा से लगे सिवनी गांव के सिंचाई कॉलोनी का निवासी है। आरोपी ने गांव में दहशत फैलाने के लिए मुक्तिधाम में तलवार और धमकी भरी चिट्ठी भी रखी थी।
हत्या के बाद दीवारों पर लिखे धमकी भरे संदेश
मामला उरगा थाना क्षेत्र के नवापारा गांव का है, जहां 25 फरवरी को रामसिंह कंवर (60 वर्ष) की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात के बाद आरोपी ने गांव की दीवारों पर धमकी भरे संदेश लिखकर दहशत फैला दी। आरोपी ने जितेंद्र कंवर के घर की बाहरी दीवार पर लिखा कि “अगली हत्या पकरिया गांव में होगी और मोनू उसका अगला निशाना बनेगा।” इसके अलावा आरोपी ने गांव में शराबबंदी की भी मांग की थी।
अवैध संबंधों के चलते की गई थी हत्या
पुलिस जांच में सामने आया कि इस वारदात की वजह एक महिला के साथ आरोपी के अवैध संबंध थे। आरोपी ने जगदीश कंवर की हत्या की साजिश रची थी, लेकिन गलती से उसने उसके पिता रामसिंह कंवर को मार डाला।
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया। आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस अब मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।