कोरबा। जनपद सदस्य पति अरविंद भगत पर अस्पताल परिसर में मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगा है। इस मामले में मुक्तांजलि वाहन के चालक ने पुलिस से शिकायत की है, जिसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
घटना सोमवार देर रात की है, जब जनपद सदस्य पति अरविंद भगत एक सड़क दुर्घटना में घायल महिला को अपनी कार से जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे। आरोप है कि अस्पताल के आपातकालीन द्वार पर वे तेजी से हॉर्न बजाने लगे, जिसे लेकर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और मुक्तांजलि वाहन के चालक राजेश्वर महंत से उनकी बहस हो गई। विवाद बढ़ने पर अरविंद भगत ने चालक से मारपीट कर दी, जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई।