कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के सामने स्थित एक किराए के मकान में संदिग्ध हालत में महिला की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि महिला का शव मकान के पीछे बाड़ी में पड़ा हुआ था, जिसे ग्रामीणों ने देखा और तुरंत इसकी सूचना कटघोरा थाना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया है। प्रारंभिक जांच में मृतिका की पहचान लता बाई, निवासी एतमानगर डूमरमुडा के रूप में हुई है।

फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।