संगठन को मजबूत करना पार्टी का प्रथम लक्ष्य होना चाहिए : डॉ. महंत

कोरबा। संगठन को मजबूत करना, इसे हमारी विचारधारा के साथ निकटता से जोड़ता है और इसमें नए लोगों और नई ऊर्जा को लाना पार्टी का प्रथम लक्ष्य होना चाहिए। संगठन में हाल में हुई नव नियुक्तियां संगठनात्मक अनुभव, जमीनी स्तर पर जुड़ाव और सबसे महत्वपूर्ण पार्टी और उसकी विचारधारा के प्रति निष्ठा को दर्शाता है। उक्त कथन नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने जिला कांग्रेस कार्यालय टी.पी. नगर कोरबा में आयोजित सम्मान समारोह के अवसर पर व्यक्त किया। डॉ. चरणदास महंत ने आगे कहा कि नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मनोज चौहान एवं नत्थूलाल यादव कई वर्षों से पृष्ठभूमि में रहकर पार्टी की सेवा कर रहे है जो सादगी और आम कार्यकर्ताओं के जुड़ाव के लिए जाने जाते है।
उल्लेखनीय है कि जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा में ग्रामीण अध्यक्ष व शहर अध्यक्ष के पद पर नवीन नियुक्ति किया गया है जिनके सम्मान में तथा कार्यकर्ताओं से परिचय हेतु एक सम्मेलन सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, अध्यक्षता पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में, विधायक फूलसिंह राठिया, पूर्व विधायक मोहित केरकेट्टा, पुरूषोत्तम कंवर उपस्थित रहें। सम्मेलन सभा का सफल संचालन पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद ने तथा कार्यक्रम के अंत में पूर्व सभापति श्यामसुंदर सोनी आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रारंभ में पूर्व अध्यक्ष सपना चौहान ने स्वागत उद्बोधन दिया।

सभा को संबोधित करते हुए सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि कोरबा में जिला अध्यक्ष द्वय का नवीन नियुक्तियों में एक स्पष्ट संकेत देखने को मिल रहा है कि कांग्रेस जमीनी स्तर पर जुड़ाव और संगठन की अपनी ऐतिहासिक मुकाम पर लौट रही है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस 140 सालों में उतार-चढ़ाव के कई पल देखे हैं लेकिन कभी भी धैर्य नही खोया है। हमारे नेताओं ने हमें सिखाया है कि जीत पर घमंड नही करना है और पराजय पर मायुस नही होना बल्कि हमें जनता और कार्यकर्ताओं से सतत सम्पर्क बनाए रख कर उनके संघर्ष में भागीदार बन कर समाधान निकालना होगा।