कोरबा में बेमौसम मुशलाधार बारिश का कहर ,70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चली हवा

कोरबा । कोरबा जिले में मौसम ने अचानक करवट ली है। यहां तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई, बारिश के साथ ओलावृष्टि ने आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

 

 

इस बेमौसम बारिश ने जहां आम लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलाई है, वहीं सब्जियों और अन्य फसलों को हुए नुकसान ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं।