मां काली को प्रोफेसर ने बताया ‘बिग डेविल’, PG कॉलेज के वॉट्सऐप ग्रुप में किया विवादित पोस्ट

सरगुजा में पीजी कॉलेज के सीनियर प्रोफेसर ने मां काली को ‘बिग डेविल’ बता दिया। प्रोफेसर ने कॉलेज के वॉट्सऐप ग्रुप में पोस्ट कर यह टिप्पणी की। जिसे लेकर कार्रवाई की मांग उठ रही थी। वहीं, प्रोफेसर ने वीडियो जारी कर माफी भी मांग ली है। हालांकि अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। मामला गांधीनगर थाने इलाके का है।

जानकारी के मुताबिक, PG कॉलेज के बॉटनी प्रोफेसर HD महार ने शुक्रवार सुबह वॉट्सऐप ग्रुप पर एक पोस्ट डाला था। इसमें लिखा था कि, काली माई से बड़ा शैतान कोई नहीं है। इस पोस्ट को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने एतराज जताया था। भाजपा जिला मंत्री इंदर कुमार भगत के नेतृत्व में गांधीनगर थाने में शिकायत की थी।

हिंदूवादी संगठनों ने गांधीनगर थाने में की थी शिकायत।
हिंदूवादी संगठनों ने गांधीनगर थाने में की थी शिकायत।

छात्रों में प्रोफेसर की टिप्पणी से आक्रोश

इस मामले को लेकर गैर राजनीतिक संगठन आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा, जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता के साथ एवीबीपी के सदस्यों ने कॉलेज प्राचार्य और पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल को आवेदन देकर प्रोफेसर को तत्काल निलंबित करने और सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की थी।