बेंगलुरु। जीत की खुशियों के बीच मातम का ऐसा मंजर शायद ही किसी ने सोचा होगा। RCB की जीत का जश्न मनाने जमा हुए हजारों की भीड़ में भगदड़ मचने से जहां 11 लोगों की जान चली गई, वहीं इस हादसे ने एक पिता से उसका इकलौता बेटा छीन लिया।
कर्नाटक के हासन जिले के रहने वाले बीटी लक्ष्मण के 21 वर्षीय बेटे भूमिक लक्ष्मण की मौत ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है। इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष का छात्र भूमिक बेंगलुरु में RCB की जीत का जश्न देखने आया था, लेकिन वापस लौटा तो सिर्फ उसकी निशब्द लाश।