कोरबा, 8 जुलाई|: छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में शनिवार की रात एक बार फिर नशे, अश्लीलता और कानून को ठेंगा दिखाने की तस्वीरें सामने आईं। वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ युवक-युवतियां शहर के पॉश मॉल स्थित एक बार के बाहर आपस में मारपीट करते, चीखते और पुलिस के सामने गालियां बकते हुए दिख रहे हैं।