कोरबा : आईटीआई से बुधवारी जाने वाला वीआईपी रोड एक बार फिर हादसे का गवाह बना। रविवार देर शाम अंधरीकछार स्कूल के पास तेज रफ्तार और लापरवाही से कार चला रहे एक चालक ने सड़क पर जा रहे कई मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर थाने ले गई। हादसे में घायल सभी व्यक्तियों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। समाचार लिखे जाने तक घायलों की संख्या और उनकी हालत की गंभीरता की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई थी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन दौड़ते हैं और पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से वीआईपी रोड पर स्पीड कंट्रोल के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।