कोरबा : सिटी बस सुविधा की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

कोरबा। शहरवासियों की सुविधा और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से कोरबा में सिटी बस सेवा प्रारंभ किए जाने की मांग जोर पकड़ रही है। इसी क्रम में समाजसेवी सुनील जैन ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधीश और कमिश्नर महोदय को सौंपा है।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि कोरबा शहर की आबादी लगातार बढ़ रही है और लोगों को रोज़मर्रा की आवाजाही के लिए विश्वसनीय सार्वजनिक परिवहन की आवश्यकता है। फिलहाल शहर में बस सुविधा उपलब्ध नहीं होने से आम जनता को निजी वाहनों और ऑटो रिक्शा पर निर्भर रहना पड़ता है, जिससे आर्थिक बोझ के साथ-साथ यातायात अव्यवस्था भी बढ़ रही है।

सुनील जैन ने कहा कि सिटी बस सुविधा शुरू होने से न केवल आम नागरिकों को राहत मिलेगी, बल्कि ट्रैफिक जाम और प्रदूषण की समस्या पर भी नियंत्रण पाया जा सकेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार जल्द ही इस विषय पर सकारात्मक निर्णय लेकर शहर की जनता को बड़ी राहत देगी।