स्कूल के पास एक्सपायरी दवाइयां जलाने से फैली जहरीली गैस, 8 बच्चियों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती — सभी खतरे से बाहर

पखांजुर (कांकेर)। कांकेर जिले के पखांजुर में शुक्रवार को बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया, जहां उपस्वास्थ्य केंद्र के पास एक्सपायरी दवाइयों को जलाने से उठे जहरीले धुएं ने स्कूल परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। धुआं फैलने से सरस्वती शिशु मंदिर पीवी-43 की 8 बच्चियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिन्हें तत्काल सिविल अस्पताल पखांजुर में भर्ती कराया गया। राहत की बात यह है कि सभी छात्राएं अब खतरे से बाहर हैं।

दोपहर 2 बजे हुई घटना, स्मेल से बच्चों को हुई दिक्कत

जानकारी के अनुसार, उपस्वास्थ्य केंद्र के आरएसओ विवेक बड़ाई ने स्कूल के बिल्कुल पास एक्सपायरी दवाइयों में आग लगा दी। दवाइयों के जलने से उठे जहरीले धुएं और तेज बदबूदार स्मेल से कक्षा में मौजूद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी।