पति ने पत्नी पर हथौड़े से किया हमला, बेटी ने खाई दवा; उरगा थाना क्षेत्र में सनसनी

कोरबा में पति ने पत्नी के सिर पर हथौड़े से हमला कर दिया। इस घटना के बाद बड़ी बेटी ने भी दवा खा ली। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है। मामला उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम तरदा का है।

जानकारी के अनुसार, राइमंड प्रकाश जांगड़े का विवाह करीब 20 साल पहले बेंदरकोना निवासी कविता बाई जांगड़े (38) से हुआ था। राइमंड खेती-किसानी कर पत्नी और चार बच्चों का पालन-पोषण करता था, लेकिन वह नशे का आदी हो गया था।

वह अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था और अक्सर इसी बात को लेकर विवाद करता था। शनिवार शाम को राइमंड नशे की हालत में घर पहुंचा। घर पहुंचते ही उसने पीछे से पत्नी कविता बाई के सिर पर लोहे के हथौड़े से हमला कर दिया।