होटल के कमरे में युवती का शव मिला:कोरबा में साथ रुका युवक लापता

कोरबा के चंदेला होटल में एक युवती का संदिग्ध हालत में शव मिला है। जबकि युवती के साथ ठहरने वाला युवक लापता है। मामले की सूचना मिलते ही फोरेंसिक एक्सपर्ट और पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मृतिका की पहचान जांजगीर चांपा जिले के मरकीडीह में रहने वाली संध्या दास (20) के रूप में हुई है। होटल संचालक से पूछताछ में पता चला कि संध्या और जांजगीर का राकेश कुमार मानिकपुरी एक दिन पहले होटल के कमरा नंबर 207 में रुके थे।

उन्होंने कोरबा में एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही थी। गुरुवार रात दोनों अपने कमरे में गए। शुक्रवार सुबह काफी समय तक कोई हलचल न होने पर होटल कर्मचारियों ने कमरा देखा। इस दौरान युवक राकेश कुमार मानिकपुरी लापता था।