अपने भाई की हत्या कर हो गये थे फरार, घेराबंदी कर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, पैतृक जमीन विवाद बनी हत्या की मुख्य वजह

कोरबा। जमीन विवाद के चलते अपने भाई का हत्या कर फरार अशोक तिवारी व उसके पिता कौशल तिवारी को पुलिस ने कुछ ही घंटें में पकड़कर जेल भेज दिया है। रविवार की सुबह ही हरदी बाजार में एक युवक की लाश खून से लथपथ मिली थी जिसकी शिकायत 30 जुलाई 23 रविवार को गांव के सरपंच छविराम सिदार पिता स्व. छतराम सिदार ने थाना हरदीबाजार को सूचना दिया की लक्ष्मीनारायण तिवारी अपने घर के सामने मृत हालत में पड़ा हुआ है। लक्ष्मीनारायण अपने घर के सामने मृत अवस्था में पड़ा हुआ था मृतक के सिर चोंट का निशान था तथा शरीर के सीना, कान दोनों पैर आदि में चोट, खरोंच का निशान दिख रहा था एवं शव से खून भी बह रहा था। मृतक के घर के बगल में रहने वाली मृतक की भाभी से पूछने पर छविराम को बताई की 30 जुलाई 23 रविवार के प्रातः 08ः00 बजे मृतक का बड़ा भाई कौशल प्रसाद तिवारी अपने बेटा अशोक तिवारी के साथ पैतृक जमीन बंटवारा की बात पर लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। इस दौरान आरोपी कौशल प्रसाद तिवारी एवं अशोक तिवारी द्वारा टंगिया, डंडा से मारपीट कर लक्ष्मीनारायण की हत्या कर मौके से भाग गये। सरपंच छविराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 155/2022 धारा 302, 34 भादवि. कायम कर आरोपियों के खोजबीन में जुट गए। वहीं दुसरी ओर पुलिस को आरोपियों के संबंध में जानकारी मिली कि घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपीगण दर्री, छिंदपुर में लुकछिप रहे हैं तब मुखबीर द्वारा बताए स्थान पर घेराबंदी कर दोनों आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किये जिससे आरोपीगण का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने से आरोपियों को 30 जुलाई 23 दिन रविवार विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा थाना प्रभारी हरदीबाजार, सहायक उप निरीक्षक विजय सिंह, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश बैस, आरक्षक प्रवीण राजवाड़े, कमल कैवर्त, गौतम पटेल, गौकरण श्याम, प्रफुल्ल साहू, हेमंत कुर्रे, अजय महिलांगे, भीषम नारंग की महत्वपूर्ण भूमिका रही।