रायगढ़। जिले के चक्रधर नगर स्थित पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5000 मुर्गियों, 12000 चूजों और 17000 अंडों को नष्ट कर दिया। यह फैसला देर रात हुई आपात बैठक में लिया गया, जिसमें जिले के कलेक्टर और पशुपालन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
प्रशासन के मुताबिक, पोल्ट्री फार्म में पक्षियों की अचानक मौत के बाद सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि हुई। स्थिति को देखते हुए प्रभावित क्षेत्र को सील कर दिया गया है और आसपास के पोल्ट्री फार्मों की भी निगरानी बढ़ा दी गई है।