ये ब्लास्ट कुटरू-वेदरी रोड में अंबेली नाला पर हुआ है। (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskarछत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने जवानों को लेकर जा रहे वाहन पर ब्लास्ट कर दिया है। इस हमले में दंतेवाड़ा DRG के 8 जवान शहीद हो गए हैं। एक ड्राइवर की भी मौत हो गई है। बस्तर रेंज IG ने इसकी पुष्टि की है।

IG बस्तर रेंज सुंदरराज पी ने बताया कि, बीजापुर से संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन कर वापस लौट रही थी। सोमवार को करीब सवा 2 बजे गांव अंबेली के पास नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है।